त्रिवर्षीय स्नातक प्रथम खंड परीक्षा वर्ष -2020 के ऑनलाइन
परीक्षा फॉर्म भरने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना:-
Step 1.सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के वेबसाइट
https://brabuonline.in/
पर T.D.C.Part-1-
Exam-2020 के लिंक पर जाकर Form fill up करेगें | साथ ही साथ परीक्षा शुल्क का भी ऑनलाइन
भुगतान(Online Payment) भी करेगें| FormFillup करने के बाद उसका दो प्रति प्रिंटआउट
निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेगे |
Step 2.तत्पश्चात महाविद्यालय के वेबसाइट https//rsssc.org के FeePayment- T.D.C.Part-1-2020
के लिंक पर जाकर महाविद्यालय शुल्क का ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करना है | महाविद्यालय
शुल्क का विवरण (College-Fee):- General/ OBC/EBC/SC/ST:- 200/- ऑनलाइन भुगतान करने
के बाद उसका दो प्रति प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेगे|
a) सबसे पहले अपने बेसिक सूचना जैसे नाम , मोबाईल न0 Email Id इत्यादि से अपने आपको
रजिस्टरड करे |
Click Here For Login
Login
सबसे पहले signup पे click कर अपने आप को रजिस्टर करे
b) रजिस्टरड के समय आए OTP से सत्यापित कर अपना Login Details प्राप्त करे |
c) आए हुए Login Details से Login कर Student Details From भरें |
d) अपना Photo (100KB) और Signature (100KB) का अपलोड कर Next Page पर बढ़े |
e) महाविधालय का Fee Online Payment कर रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त करें |
आवश्यक कागजात के साथ दिनांक 20.02.20 तक बिना बिलम्ब शुल्क के साथ महाविद्यालय में
जमा करेगें|
1. महाविद्यालय शुल्क का Online-Payment की एक प्रति|
2. परीक्षा फॉर्म (Exam Form) की एक प्रति |
3. स्नातक प्रथम खंड का पंजीयन पत्र (Registration Slip) |
4. इंटर का अंक प्रमाण-पत्र (Mark-sheet) |
5. इंटर का प्रवेश-पत्र (Admit Card) |
6. SC,ST,EBC/BC-1 के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र |
7. आधार कार्ड |
8. Promoted छात्रों को –प्रथम खंड का अंक प्रमाण पत्र,पंजीयन प्रपत्र एवं प्रवेश पत्र
|
नोट:- परीक्षा प्रपत्र भरने में subsidary subject के रूप में HomeSc.,Geography, Music, Sociology, Sanskrit का चयन नहीं करेगें |
निर्देश :- छात्रों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में प्रवेश मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा |
प्राचार्य